Kanwas News/सांगोद. पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये गये 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत सांगोद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये हिस्ट्रीशीटर रईश उर्फ गुर्जर को अवैध पिस्टल सहित मोटरसाईकिल नम्बर RJ28AS0563 के साथ पकडा गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा एवं पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज,कोटा के द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवीसीय कार्य योजना के तहत सांगोद पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रशीटर रईश उर्फ गुर्जर को अवैध पिस्टल व मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर RJ28AS0563 के सहित पकडने मे सफलता हासिल की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण रविन्द्र सिंह के सुपरविजन में तथा वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद नरेन्द्र नागर के निर्देशन में सांगोद थानाधिकारी हीरालाल पुनिया के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। मेन रोड चोकी राजगढ़ के पास नाकाबंदी के दोरान थाना हाजा के हिस्ट्रशीटर रईश उर्फ गुर्जर को एक अवैध पिस्टल व मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर RJ28AS0563 के सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।