Kanwas News/सांगोद. नगर की पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 01 ट्रेक्टर ट्रोली सहित 1 मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया की पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा एवं पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज, कोटा के द्वारा अवैध खनन, अवैध निर्गमन,अवैध भंडारण के विरुद्ध संयुक्त अभियान के तहत थाना सांगोद पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन परिवहन की कार्यवाही करते हुये 1 ट्रेक्टर को बजरी (काली रेती) से भरी ट्रोली सहित 1 मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण रविन्द्र सिंह के सुपरविजन में तथा वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद नरेन्द्र नागर के निर्देशन में थानाधिकारी हीरालाल पुनिया के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। अवैध बजरी (काली रेती) खनन परिवहन की कार्यवाही करते हुये एक ट्रेक्टरअवैध बजरी (काली रेती) से भरी ट्रोली व एक मुल्जिम आकाश को पकड़ा।