Kanwas News/दरा स्टेशन. कोटा-झालावाड़ एनएच 52 पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 13 जून को दरा के समीप स्थित रेलवे अंडरपास का मरम्मत कार्य किया जाना है। इस कारण दोपहर 12 से 2 बजे तक सड़क पर ट्रैफिक बंद रहेगा। ऐसे में इस रास्ते से जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग दरा से कनवास, घुलेत, पनवाड़, बाघेर, झालावाड़ या अमझार से खेड़ली, चेचट, मोड़क, ढाबादेह से होकर जाना होगा। डायवर्जन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कोटा ग्रामीण पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।