Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के दरा मोरूकलां में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर निर्बाध और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 89.74 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इससे मोरूकलां में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। पिछले काफी समय से मोरूकलां दरा क्षेत्र में पेयजल का विकट संकट हो रहा था। क्षैत्र को मण्डाना पेयजल स्कीम से जोड़ने के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा था। पशुपालन क्षेत्र होने के कारण पेयजल उपलब्ध नहीं होने से पशुओं एवं आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऊर्जा मंत्री के दौरे के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराया गया था। मंत्री नागर ने मौके पर चीफ इन्जीनियर (ग्रामीण) जयपुर से बात कर पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 8 दिन के अन्दर ही 89.74 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। जिससे जल संकट दूर होगा एवं जनता को निरन्तर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।