Kanwas News/कनवास. भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर के नेतृत्व में झालावाड़ से दूधियाखेड़ी माताजी में आयोजित रायका,रेबारी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने जा रहे राजस्थान सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का कनवास के आवा चौराहा पर माला,दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य महावीर मेरोठा,मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी,पूर्व प. स.त्रिलोक विजय,मंडल महामंत्री दुर्गाशंकर सुमन,धनराज योगी, मंडल मंत्री रमेश गुर्जर,मंडल आईटी प्रमुख दिनेश चौधरी,मंडल कोषाध्यक्ष नरेश पोटर ,रत्तीराम नागर,रिंकू पंडित,बूथ अध्यक्ष राजेंद्र नागर,हरीश चौधरी,नरेंद्र नागर,बबलू नागर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा मंडल कनवास की गंगा जल संरक्षण को लेकर बैठक सम्पन्न
Kanwas News/कनवास. गंगा जल संरक्षण अभियान संकल्प से सिद्धि को लेकर चल रहे प्रदेशव्यापी भारतीय जनता पार्टी के अभियान को लेकर भाजपा कनवास मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें सांगोद विधानसभा में गंगा जल संरक्षण अभियान के सहसंयोजक के रूप में कौशल कुमार सोनी,कनवास मंडल के संयोजक के रूप में पंचायत समिति सदस्य महावीर मेरोठा को नियुक्त किया गया। सोमवार से पूरे कनवास मंडल में वृक्षारोपण,श्रमदान व सार्वजनिक चिन्हित जगह पर अस्पताल आदि की साफ-सफाई अभियान व बावड़ियों की सफाई को लेकर हर ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की जाएगी। वहीं मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश में अपनी सभी योजनाओं को पंचायत के प्रत्येक बूथ स्तर पर प्रभारी नगर लगाकर पूरे मंडल में गति दी जाएगी। इस अवसर पर मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय, मंडल महामंत्री धनराज योगी, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर सुमन सहित कहीं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
देवलीमांझी क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास ऊर्जा मंत्री नागर ने किया
Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के देवलीमांझी में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंत्री नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमलीझाड़ में आयोजित समारोह में खजूरी पंचायत में ₹3.23 करोड़ की लागत से होने वाले तीन तालाबों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान मंत्री नागर ने कहा कि पूरी विधानसभा में तालाबों के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के काम हो रहे हैं। जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। लक्ष्मीपुरा में गंगा सागर तालाब के कार्य को देखने स्वयं मंत्री दक आए और प्रशंसा करके गए। उन्होंने कहा कि तालाबों को पुनर्जीवित करने का यह अभियान चल रहा है। इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग जनप्रतिनिधि भी करें तो काम की क्वालिटी बनी रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को भी कहा है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
15जून को रायका,रेबारी व देवासी समाज का संभाग स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित
Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर में 15 जून को रायका, रेबारी, देवासी समाज कोटा संभाग द्वारा संभाग स्तरीय प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर माता मंदिर परिसर पर समाज की बैठक हुई। बैठक में कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ जिले से 72 गांव के 170 प्रतिभावान छात्र- छात्राएं, 104 सरकारी कर्मचारी व पेंशनर्स का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी,रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, राष्ट्रीय पशुपालक संघ अध्यक्ष लाल सिंह रायका तथा धर्मगुरू श्रीतीर्थ गिरी महाराज सिरोही लक्ष्मण नाथ महाराज पाली एवं विभिन्न संत महात्माओं के सानिध्य में संपन्न होगा। बैठक में भंवरलाल रायका, राजाराम रायका जालिमपुरा, परसराम रायका, अध्यक्ष राजाराम रायको ढाणी, हीरालाल रायका, पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप रायका, चंद्र प्रकाश, चेन सिंह खामल्या, शंकर पसवाला, किशन, देशराज रायका, धनराज रायका जयनगर आस पास के कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
देवलीमांझी इलाके चोरी हुई पिकअप को पुलिस ने चोर सहित पकड़ा
Kanwas News/कनवास. उपखंड क्षेत्र के देवलीमांझी थाना इलाके में चोरी हुई पिकअप व चोर को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना देवली मांजी में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दी गई, जिसमें बताया कि महिन्द्रा बोलेरो पिकअप रात्रि करीब 2 बजे घर के बाहर खडी थी,जिसको अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये। मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए अधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी देवलीमांझी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर चोरी हुई पिकअप की तलाश प्रारम्भ की गयी। तकनीकी अनुसंधान की सहायता से हरिगढ खानपुर, जिला झालावाड के जंगलो में चोरी हुई महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को बरामद कर चोर राजकुमार पुत्र फूलचंद जाति भील उम्र 20 साल निवासी कानवा थाना मनोहरथाना जिला झालावाड को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है।
कनवास संदीप शर्मा हत्याकांड का मामला: ग्रामीणों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, शर्तों के अनुसार नहीं हुई कार्यवाही
Kanwas News/कनवास. कस्बे में पूर्व में संदीप शर्मा हत्याकांड में कुर्सी हटाने की बात को लेकर चाकू मारकर हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने एवं आरोपियों का सहयोग करने वालों के अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार राधेश्याम राठौर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में माधोपुर निवासी संदीप शर्मा की कस्बे में पूर्व में 18 मई को मामूली बात को लेकर आदतन अपराधी अतीक उर्फ आदिल कुरैशी व उसके साथी द्वारा चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी थी। उक्त घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों व मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के मध्य कुछ शर्तों पर समझौता हुआ था। उक्त घटना को लगभग करीब एक माह होने को है उसके बाद भी समझौते के अनुसार संपूर्ण कार्यवाही नहीं हो पाई है, इसके विरोध में माधोपुर के ग्रामीणों एवं आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने 8 सूत्रीय निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपियों के खिलाफ सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में करने,आरोपियों के सहयोगियों के अवैध धंधों व अवैध अतिक्रमणों पर शीघ्र कार्यवाही करने,अपराधियों व उनके सहयोगियों के घरों व अन्य स्थानों की गहनता से जांच कर अवैध हथियारों को जप्त कर कार्यवाही करने, अपराधियों व उनके सहयोगियों के सोशल मीडिया खातों की जांच करने तथा सोशल मीडिया पर इनके हथियारों के साथ कई वीडियो, फोटो लॉड है जो वर्तमान समय में भी मीडिया पर उपलब्ध होने, अपराधियों व उनके सहयोगियों के ध्वस्त मकानों का निर्माण कार्य वापिस शुरू हो गया,जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य बंद करवाने तथा भविष्य में निर्माण नहीं करने हेतु पाबंद करने, आय से अधिक संपत्ति की जांच एवं अपराधी के फोन की 6 महीने की कॉल डिटेल निकलवाने, मृतक शर्मा के परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने, कस्बे व आस पास संचालित अवैध कार्यों पर रोक लगाने समेत कई मांगों को लेकर ग्रामवासियों समेत आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपरोक्त मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो समस्त ग्रामीण व सर्व हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन से पूर्व कस्बे में विरोध करते हुए निकले ग्रामीण- कस्बे में ज्ञापन देने से पूर्व सभी ग्रामवासी पुराना पुलिस थाना चौक परिसर पर एकत्रित हुए वहां से युवा हाथों में हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाने की तख्तियां लेकर एवं नारे बाजी करते हुए रवाना हुए जो कर्णेश्वर महादेव मंदिर, गणेश चौक, मुख्य बाजार, सुभाष सर्किल, चमन चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन सौंपा गया।
कॉलोनी गांव में 5दिन से लापता युवक का अरु नदी में मिला शव
Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के कोलानी गांव में पांच दिन पूर्व लापता हुए एक युवक का शव शनिवार को अरु नदी में एनीकट के समीप पानी में तैरता हुआ मिला। जानकारीनुसार सत्यनारायण पुत्र रमेश चंद निवासी कोलानी (28) जो गत 5 दिन पूर्व मंगलवार को घर से परिजनों को बिना कुछ बताए निकल गया था, शाम तक घर नहीं आने पर परिजनो ने अपने रिश्तेदारों एवं गांव में तलाश किया, मगर कही सूचना नहीं मिलने पर पुलिस थाना में गुमशुदा का प्रार्थना पत्र भी दिया तथा परिवार में दूर के रिश्तेदारों को भी सूचित किया गया मगर युवक का कही पता नहीं चल पाया। शनिवार को गांव के बागरी समाज के युवकों द्वारा नदी में मछली पकड़ने हेतु जाल बिछाया उस समय युवक पानी में उगी हुई हरि बेलड़ी में सिर नजर आया। इस युवक ने गांव में आकर सूचना दी कि नदी एक लाश पड़ी हुई है, गांव एवं परिजन घटना स्थल पहुंचे तो युवक की पहचान हुई। इस पर पुलिस थाना में सूचना देकर अवगत कराया गया। थाने से हैंड कांस्टेबल सूरजमल चौधरी 112 गाड़ी लेकर घटना स्थल पहुंचे और गांव के लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला। नदी में लाश को पांच दिन से अधिक होने से लाश पूरी तरह फूल गई तथा बदबू मारने लगी युवक के जिस्म की चमड़ी भी गल चुकी थी, जिसे बड़ी परेशानी के साथ बाहर निकालकर शव परिजनों के सुपुर्द किया जिसका हाथों हाथ अंतिम संस्कार किया गया।
दरा-कनवस मार्ग पर बाईक व वेन में ज़ोरदार भिड़ंत, बाईक सवार दो जनों की मौत
Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के दरा-कनवास मार्ग पर किशोर सागर बालाजी मंदिर के पास ईको वेन व बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने से बाईक सवार दो जनों की इलाज के दौरान मौत गई। कनवास थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि दरा-कनवास मार्ग पर किशोर सागर बालाजी के पास सुबह करीब 10बजे कोटा की और से आ रहे पल्सर बाइक पर सवार दो जने और दरा की और जा रही इको वेन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी जिससे बाइक सवार ईको वेन के नीचे कुचला गया। हादसे की सूचना के बाद कनवास पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से बाईक सवार दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रैफर किया गया। जिला अस्पताल में घायलों के इलाज़ के दौरान मनोज पुत्र आनंदी शर्मा 59साल व रामदयाल पुत्र रामगोपाल शर्मा 55साल निवासी कोटा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है
दरा स्टेशन में चाय की दुकान पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, परिजनों की तलाश जारी
Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के दरा स्टेशन पर सुबह करीब 7बजे चाय की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति मृत हालात में मिला। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में आस-पास अज्ञात मृतक के परिजनों की तलाश की गई,लेकिन अज्ञात मृतक के परिजनो का कोई पता नही चलने के कारण शिनाख्तगी नही हो पाई। अज्ञात मृतक के परिजनों की तलाश जारी है।मृतक की पहचान जिसका रंग गेहूआ है,लम्बाई लगभग 5 फिट 7 इंच के आस पास है। उम्र 45 से 50 साल के आस पास है। जिसने काले रंग के सफारी सुट पहन रखी है तथा पैरो में लाल फिते की सादा चप्पल पहन रखी है। जिसके दाहिने हाथ पर लाल धागा बंधा हुआ है। गले में काला धागा बंधा हुआ है। गठिला शरीर है। जिसके बाल व ढाढी सफेद है। कनवास पुलिस द्वारा मृतक की पहचान व परिजनों का पता बताने के लिए थाने में संपर्क कर 9460922677 पर बता सकते है।
किसान परिवार के बृज बिहारी का आईआईटी में चयन,खुशी की लहर
Kanwas News/कनवास. कस्बे के वसुधा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ब्रज बिहारी मीणा का ऑल इंडिया में 92वीं रैंक के साथ आई आई टी में चयन होने पर सम्मान कर मिठाई बांटकर हर्ष व्यक्त किया। संस्था के निदेशक रघुकुल नंदन गौतम एवं प्रधानाचार्य गिरिराज सेन ने बताया कि प्रातः घोषित परिणामों में कनवास क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश के बिशनपुरा निवासी किसान परिवार के विद्यार्थी ब्रजबिहारी मीणा पुत्र गिरधारी लाल मीणा का अनुसूचित जन जाति वर्ग में आल इंडिया में 92वीं रैंक के साथ चयन होने पर हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय परिसर में छात्र एवं उसके पिता का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया एवं पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई। छात्र का चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है । सुबह से ही विद्यार्थी एवं परिवारजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय के भरतराज मीणा,अमित मेहरा, प्रदीप नामा, विशाल कुमावत, अंजुम आरा, प्रदीप गौतम,रामस्वरूप चौधरी साहित विद्यालय के सदस्य उपस्थित थे।