Kanwas News/कनवास. कस्बे में पूर्व में संदीप शर्मा हत्याकांड में कुर्सी हटाने की बात को लेकर चाकू मारकर हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने एवं आरोपियों का सहयोग करने वालों के अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर तहसीलदार राधेश्याम राठौर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में माधोपुर निवासी संदीप शर्मा की कस्बे में पूर्व में 18 मई को मामूली बात को लेकर आदतन अपराधी अतीक उर्फ आदिल कुरैशी व उसके साथी द्वारा चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी थी। उक्त घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों व मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के मध्य कुछ शर्तों पर समझौता हुआ था। उक्त घटना को लगभग करीब एक माह होने को है उसके बाद भी समझौते के अनुसार संपूर्ण कार्यवाही नहीं हो पाई है, इसके विरोध में माधोपुर के ग्रामीणों एवं आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने 8 सूत्रीय निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपियों के खिलाफ सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में करने,आरोपियों के सहयोगियों के अवैध धंधों व अवैध अतिक्रमणों पर शीघ्र कार्यवाही करने,अपराधियों व उनके सहयोगियों के घरों व अन्य स्थानों की गहनता से जांच कर अवैध हथियारों को जप्त कर कार्यवाही करने, अपराधियों व उनके सहयोगियों के सोशल मीडिया खातों की जांच करने तथा सोशल मीडिया पर इनके हथियारों के साथ कई वीडियो, फोटो लॉड है जो वर्तमान समय में भी मीडिया पर उपलब्ध होने, अपराधियों व उनके सहयोगियों के ध्वस्त मकानों का निर्माण कार्य वापिस शुरू हो गया,जिसे त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य बंद करवाने तथा भविष्य में निर्माण नहीं करने हेतु पाबंद करने, आय से अधिक संपत्ति की जांच एवं अपराधी के फोन की 6 महीने की कॉल डिटेल निकलवाने, मृतक शर्मा के परिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने, कस्बे व आस पास संचालित अवैध कार्यों पर रोक लगाने समेत कई मांगों को लेकर ग्रामवासियों समेत आस पास के गांवों के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपरोक्त मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो समस्त ग्रामीण व सर्व हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन से पूर्व कस्बे में विरोध करते हुए निकले ग्रामीण- कस्बे में ज्ञापन देने से पूर्व सभी ग्रामवासी पुराना पुलिस थाना चौक परिसर पर एकत्रित हुए वहां से युवा हाथों में हत्यारों को कड़ी सजा दिलवाने की तख्तियां लेकर एवं नारे बाजी करते हुए रवाना हुए जो कर्णेश्वर महादेव मंदिर, गणेश चौक, मुख्य बाजार, सुभाष सर्किल, चमन चौराहा होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर ज्ञापन सौंपा गया।