क्षेत्र/दरा. मोरुकला दरा स्टेशन के राधाकिशन मंदिर हाट चौक पर महाशिवरात्रि के अवसर पर रात से श्री रामलीला महोत्सव आरंभ हो गया है। इसका उद्धघाटन मोरूकला सरपंच के प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर द्वारा किया गया। पहले दिन रामलीला में कलाकारों द्वारा श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष दरा रिंकू अवाना ने बताया कि कस्बे में काशी वाराणसी के प्रसिद्ध 25 कलाकारों द्वारा हिंदू संस्कृति एवं जगत कल्याण के लिए नौ दिवसीय श्री राम लाल महोत्सव का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है। यह आयोजन 29 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा। जिसका समय शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक रहेगा। उद्धघाटन से पूर्व कार्यक्रम संचालक अरुण शंकर व्यास ने अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसमें भंवर सिंह हडा, बाबूलाल खटाना, पंडीत मोहन शर्मा,कालू लाल खटाना,गोपाल गुर्जर,किशन गोपाल गुर्जर,रवि गुर्जर,मोनू गुर्जर, कविश,प्रीतम,विशाल पारेता सहित महिला एवं ग्रामीण शामिल रहे।