Kanwas News/कनवास. कस्बे में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त कर्मचारियों द्वारा राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग में हो रहे निजीकरण के विरोध में उपखंड अधिकारी कनवास के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव,ऊर्जा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान धीरेंद्र गौतम,अरविंद कुमार,भूपेंद्र नागर,महावीर मालव,ज्योतिष नागर,आशीष शर्मा,त्रिलोक गौचर आदि कनवास उपखंड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।