Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में कनवास व देवली के थानों में अग्निशमन वाहन तैनात कर 24घंटे अलर्ट रहने के आदेश। भाजपा नेता कौशल सोनी ने बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर सांगोद विधानसभा के क्षेत्र में चार स्थानों पर थानों में फायर ब्रिगेड तैनात की गई है। क्षेत्र में गेहूं कटाई के सीजन में विभिन्न स्थानों पर होने वाली अग्निजनित दुर्घटनाओं से बचाएगी। इस दौरान सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास, बपावर, देवली और दीगोद में अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं। जिन्हें 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे किसानों को गेहूं कटाई के दौरान खेत में पड़े गेहूं की बालियों में लगने वाली आग से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर,मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा,पंचायत समिति सदस्य महावीर मेरोठा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी,भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश सोनी,व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी, रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज शर्मा, विधायक प्रतिनिधि पवन जैन,किसान नेता रमेश राठौर व अन्य कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री नागर का आभार व्यक्त किया।