Kanwas News/सांगोद. थाना क्षेत्र के चनावता गांव की नाबालिक लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में चेचट थाना निवासी आरोपी 26 वर्षीय युवक को पुलिस ने पकड़ा। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि क्षेत्र के चनावता निवासी नाबालिक की मां ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि कक्षा 8th में पढ़ने वाली 16वर्षीय मेरी पुत्री जो 8मार्च को सुबह से ही घर से गायब है,वहीं ग्रामीणों व परिजनों ने काफी तलाश की परन्तु लडकी का कोई पता नहीं चला। नाबालिक लड़की की माँ ने शक के तौर पर बताया कि मेरी लडकी को कोटडी की झोपडिया निवासी 26 वर्षीय युवक थाना चेचट ले जा सकता है। इस दौरान थाने पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ कर नाबालिग की तलाश कर दस्तयाब किया गया।