क्षेत्र/दरा स्टेशन. कनवास क्षेत्र के दरा कस्बे मे राम महोत्स्व की धूम रही। राम भगवान के मंदिर निर्माण और राम जी की भव्य मूर्ति स्थापना के अवसर पर दरा स्टेशन के बाजार को दीवाली की तरह सजाया गया और सभी मंदिर मे राम धुन के भजन चलते नज़र आए। कस्बे में राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो कस्बे के मुख्य मार्गो से निकली। जिसमे सभी राम भक्त कलश यात्रा मे शामिल हुए।