कनवास. क्षेत्र के दरा स्टेशन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में योगस्भा का आयोजन हुआ। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरा में विद्यार्थियों को योग्यभास करवाया गया। गायत्री परिवार संस्था की तीन छात्राएं आयुषी रुहेला,आयुषी त्रिपाठी एवं लक्ष्मी शर्मा योग अनुदेशक ने विद्यार्थियों को ताड़ासन,व्रजासन एवं प्रणायाम सिखाया। वहीं प्रज्ञायोग की 16क्रियाएं,सूर्य नमस्कार की 12क्रियाएं,लाइफिंग योग व लिंग मुद्रा सहित कहीं क्रियाएं विद्यार्थियों व स्टाफ को सिखाया गया। योग अनुदेशक लक्ष्मी शर्मा ने पूरे विद्यालय को एक बुराई छोड़ने व अच्छाई को अपनाने का संकल्प दिलाया गया। अंत में शांति पाठ करवाकर योग कक्षा का समापन किया गया। वहीं प्रधानाचार्य ममता मीना द्वारा योग टीम का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आल