Kanwas News/देवलमांझी. कनवास क्षेत्र के देवलीमांझी थाना पुलिस ने चोरी हुई छ: मोटरसाईकिल सहित एक चोर को पकड़ा। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजित शंकर ने बताया कि देवलीमांझी थाने में एक प्रार्थी द्वारा चौमा मलियाना से मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए, देवलीमांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा द्वारा टीम गठित कर आसूचना व मुखबिरों की सहायता से चोर बन्टी पुत्र रमेशचन्द जाति मोग्या निवासी ढोटी को पकड़ कर मोटरसाईकिल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया था तो चोर द्वारा वारदात को स्वीकार किया गया। वहीं पूछताछ के दौरान कोटा जिले में अलग-अलग जगहों से पांच मोटरसाईकिल चोरी की गई थी। छ: मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस टीम मौजूद रही।