(बीएम राठौर).
Kanwas News/सांगोद. क्षेत्र के तालछी की पुलिया के पास रगसपुरिया रोड पर मुकुट बिहारी मीणा द्वारा नगर पालिका स्वामित्व की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर नवीन निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिसको बन्द करने हेतु नोटिस जारी किया गया, परन्तु नोटिस के बावजूद भी निर्माण कार्य बन्द नही किया गया। कार्यवाही करते हुए उपखण्ड अधिकारी द्वारा नियुक्त मौका मजिस्ट्रेट रवि शर्मा व तहसीलदार सांगोद की मौजूदगी में पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव, थानाधिकारी लाखन सिंह मय पुलिस जाप्ता एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।