Wednesday, October 15, 2025

श्री कुलामा बालाजी धाम पर आयोजित भागवत कथा में रुक्मणि विवाह का प्रसंग हुआ

(बीएम राठौर).

Kanwas News/सांगोद. श्री कुलामा बालाजी धाम परिसर राजगढ़ में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में रुक्मणि विवाह प्रसंग पर कथा का वाचन करते पंडित अनिल दीक्षित ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को अवश्य करना चाहिए वही काम करने के लिए बहाना नही बनाना चाहिए। इस दौरान बीच बीच मे भजनों की सरिता भी बही, जिस पर महिलाओ ने जमकर नृत्य किया। रुक्मणि विवाह पर पूर्व सरपंच तेजप्रताप सिंह ने अपनी पत्नी अनिता कंवर के साथ सामूहिक राधा कृष्ण का पूजन किया। उसके बाद श्रदालुओ ने भी उनका पूजन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व पत्रकार भगवती जोशी ने भी शिरकत की। कथा वाचक पंडित अनिल दीक्षित द्वारा राम दुपट्टा ओढाकर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। आतिथियों द्वारा आरती कर शनिवार को कथा का समापन भंडारे के साथ होगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि शनिवार को कथा ग्यारह बजे शुरू होगी उसके बाद पूर्णावती होगी।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here