Tuesday, October 14, 2025

चंडीगढ़ से गुजरात जा रही 440 अवैध शराब की पेटियों को पुलिस ने पकड़ा

Kanwas News/कोटा. जिले के मंडाना थाना पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को दिया अंजाम। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया की राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी के विरूध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित विशेष अभियान के तहत मण्डाना थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 60 लाख रूपये कीमत की विभिन्न ब्राण्ड की 440 पेटियां कुल 4 हजार लीटर, चंडीगढ निर्मित अवैध अग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर राकेश पुत्र खाशुराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी रणजीतपुरा थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर को गिरफतार करने में तथा घटना में प्रयुक्त एक टाटा ट्रक जप्त करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।रविन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के सुपरविजन में बेनीप्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत कोटा ग्रामीण के निर्देशन में अजय कुमार थानाधिकारी थाना मण्डाना ने विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा एक टाटा ट्रक से विभिन्न ब्राण्ड की 440 पेटी कुल 4 हजार लीटर चंडीगढ निर्मित अवैध अग्रेजी शराब को ले जाते हुये अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को पकड़ा। प्रथम दृष्टया पूछताछ से शराब तस्कर ने बताया है कि वह उक्त शराब को चण्डीगढ से गुजरात ले जा रहा था।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here