Kanwas News/देवलीमांझी. थाना पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल सहित आरोपी लक्ष्मण सिंह उर्फ लाला को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण करन शर्मा ने बताया थाना देवलीमांझी द्वारा अवैध हथियारो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये लक्ष्मण सिह उर्फ लाला उम्र 27 साल निवासी खजुरी थाना देवलीमांझी जिला कोटा को एक देशी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। जिला कोटा ग्रामीण द्वारा अवैध हथियारो, मादक पदार्थों, जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण रविन्द्र सिंह के सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी वृत्त सांगोद नरेन्द्र नागर के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर लाला को खजुरी से एक देशी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है। इस दौरान हेड सुरेश, मामराज, जीतराम, सुरेंद्र मोजूद रहे।