Kanwas News/धुलेट. कस्बे में जल,सड़क,बिजली व विकास की मूलभूत आवश्कता है कस्बेवासी व क्षेत्र के ग्रामीण पिछले कई दिनो से भीषण जल संकट और बिजली कटोती से झूझ रहै है। ऐसे में सामान्य जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है कस्बे मे कुछ दिनो से पीने के पानी की किल्लत की वजह से लोगो का जन जीवन प्रभावित हुआ है। कस्बेवासियों ने बताया की लोग अपने निजी कामकाज को छोड़ कर पीने का पानी पाँच-पाँच किलोमीटर दूर से लाते नजर आ रहै है, वहीं किसानो के खेतो मे बिजली सप्लाई की वजह से कम वोल्टेज के कारण कूलर पंखे तक नही चल पा रहै है, मोसम का पारा फ्रेशर कूकर की तरह तप रहा है उमस बड़ रही है हवा जाम है ऐसे में भी प्रयाप्त वोल्टेज नही मिलने के कारण विद्युत उपकरणों का उपयोग सही से नही हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नया पावर हाउस लगाया जाए जिससे धुलेट,लोढाहेड़ा,दांता,मांमोर पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणो को विद्युत सप्लाई दी जाए तथा गिरधरपुरा पावर हाउस से किसानो को सप्लाई दी जाए, जिससे वोल्टेज की समस्या का स्थाई रूप से समाधान हो पाएगा।
“कस्बे में पीने के पानी की समस्या आ रही है यहां के निवासी काम पर बाद में जाएंगे पहले पानी की व्यवस्था करेंगे, उमस भरी गर्मी में विद्युत सप्लाई भी दिन भर में करीब दर्जनों बार बार काट देते है।” ईश्वर सेन,भाजपा नेता धुलेट