Wednesday, October 15, 2025

निशुल्क चिकित्सा शिविर में 865 मरीजों का जांचा स्वास्थ्य,पौधारोपण भी किए

       वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 270 पौधे रोपे गए
Kanwas News/कोटा. सुल्तानपुर क्षेत्र के छीपडदा गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ, शिविर में मरीजों की लम्बी कतार लगी नजर आई। भीड़ इतनी अधिक थी कि 2 बजे तक चलने वाले शिविर को एक घंटा और अधिक आगे बढ़ाया गया। शिविर कमेटी डॉ.रामेश्वर सामर व न्यूरो सर्जन डॉ.एस.एन. गौतम ने बताया कि दिवंगत सूरजमल सामर की स्मृति में यह द्वितीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि के बूंदी सीएमएचओ डॉ. ओपी सामर मोजूद रहे।शिविर के दौरान फिजिशियन डॉ. रूपेश पंवार,हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश गौतम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना गौतम, न्यूरोसर्जन डॉ. एसएन गौतम, जनरल सर्जन डॉ. राजाराम मीणा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुशवाहा,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.मनमोहन अग्रवाल,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.ऐश्वर्य शर्मा, डॉ कुलदीप गौचर, फिजिशियन डॉ. राजेश सामर,अस्थमा एलर्जी एवं स्वास् रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद जांगिड़, यूरोलॉजिस्ट एवम लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.अरुण सामर ने सेवाएं दी। शिविर के दौरान कुल 665 मरीजों का उपचार कर दवाइया दी गई। वहीं आयुर्वेद विभाग के शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन लाल वर्मा, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी नागर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. संगीता बाला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.हरिओम पंकज, होम्योपैथिक डॉ. मनीष पंवार द्वारा कुल 200 मरीजों को चिकित्सा का लाभ देकर दवा दी गई। डॉ मोहन लाल वर्मा के द्वारा बच्चों को स्वर्णप्रासन की दवा भी पिलाई गई। शिविर में 865 मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर में 255 आखों की जांच की गई जिसमे 37 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। विभागाध्यक्ष मेडिकल कॉलेज डॉ. एसएन गौतम और ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश सामर ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सरपंच नंदलाल मीणा,डॉ. एल.एन. शर्मा ,रामचंद्र यादव, रमेश गोचर,रामावतार शर्मा,कंवर सिंह चौधरी, हिमांशु मित्तल, राधाकृष्ण दाधीच, हेमराज गुर्जर, मांगीलाल मेघवाल, नेनकीलाल सामर,छगनलाल मेघवाल ,जगदीश सामर,रामप्रताप गोस्वामी, रामकेलाश सामर समेत कई मौजूद रहे। इस मोके पर चिकित्सको व सामर परिवार के सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने बड़चड़ कर परिसर में कुल 270 पोधे भी लगाये और उनकी सारसम्भाल की जिम्मेदारी ली गई।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here