Kanwas News/सांगोद. विधानसभा क्षेत्र में आमलीझाड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग से 4 करोड़ 12 लाख 25 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। यह राशि विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कक्षा कक्ष और बरामदा सहित अन्य निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की गई है। ग्रामीणों की ओर से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का विद्यार्थियों के लिए कक्षा कक्ष और बरामदे के लिए स्वीकृत राशि होने पर स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर है ग्रामीणों,शिक्षकों व छात्र छात्राओ ने दोनों मंत्रियों व राजस्थान सरकार का आभार प्रकट किया है। विधायक प्रतिनिधि गिर्राज मीणा ने बताया कि कई माह से स्कूल में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए कमरे की व्यवस्था नहीं थी। बिल्डिंग नकारा हो चुकी थी,जिसको लेकर क्षेत्र के विधायक ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को अनुशंसा भेजने पर मंत्री ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनके लिए स्कूल में कक्षा कक्ष और बरामदे के लिए 4 करोड़ 12 लाख 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की।वही समाज सेवक सुरेश सुमन व ग्रामीणों के द्वारा गत पांच वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मांग उठाई जा रही थी,जो आज पूरी होने पर ग्रामीणों ने खुशी जायर करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार प्रकट किया है।