Kanwas News/सांगोद. पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी के आमली झाड़ में गांव से श्मशान को जाने वाले प्रमुख आम रास्ते पर गंदा पानी पसरा हुआ है। जिससे लोगों को जहां आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर इस गांव में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। गांव में रास्ते पर बह रहा गंदा पानी सरकार की मंशा पर पानी फेरने के लिए काफी है। आलम यह है कि इस रास्ते से होकर लोगों को आने जाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि रास्ते पर जमा हुआ गंदा पानी संक्रामक बीमारियों को दस्तक दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी पसरा हुआ है। यहां पर नाली का होना आवश्यक है। इसके साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि रास्तो पर फैला गंदा पानी लोगों की परेशानी को बढ़ा सकता है।