Kanwas News/देवली मांझी. कोटा ग्रामीण के देवली मांझी थाना क्षेत्र का निवासी ललित मेघवाल उम्र 24 साल जो की किडनी की बीमारी से जुंज रहा है जिसकी दोनो किडनी फैल है और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनके पास आखरी रास्ता बचा है परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते परिवार ललित की किडनी ट्रांसप्लांट नही करवा पा रहा है और हर तीन दिन बाद डायलिसिस होता है जिसका खर्चा एक महीने में करीब तीस हजार होता है। पति पत्नी ने थाने पहुंच कर सरकार व प्रशासन से सहायता की गुहार लगाई है। पूर्व सैनिक व देवली मांझी थाना कांस्टेबल भीम सिंह गुर्जर ने बताया की ललित थाने में अपनी पत्नी के साथ आया और उसने समस्या बताई। यह अत्यंत ही गरीब है और दोनो किडनी फेल होने के कारण हर तीन दिन में डायलिसिस होता है जिसका एक महीने का खर्चा तीस हजार का है और ऐसी अवस्था में ललित के पास इलाज करवाने के पैसे भी नहीं है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पूर्व सैनिक ने सभी समाज सेवकों से गुवहार लगाई है की ललित की अधिक से अधिक मदद की जाए जिससे उसकी जान बच सके। वही क्षेत्र के सभी लोगो से अपील की है की सहायता करे।
अगर आप लोग भी सहायता करना चाहते है-
भीम सिंह गुर्जर 9718289972