Kanwas News/देवलीमांझी. क्षेत्र में ग्राम पंचायत खजूरी के आमली व पीसाहेड़ा गांव में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की इन गांवों में जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकी से पेयजल आपूर्ति होती है। जिसके संचालन के लिए ग्रामीण जल समिति बनी हुई है। लेकिन ग्रामीणों से सहयोग नहीं मिल रहा। वहीं सरपंच मोतीलाल मीणा ने बताया कि योजना के तहत 3 करोड़ 35 लाख की लागत की टंकी है। पिछले कई दिनों से वे खर्च उठाते हुए पंप चालक अनिल गोचर से इसका संचालन करवा रहे है। पिछले दिनों टंकी की मोटर के तीनों पैनल जल जाने से जलापूर्ति ठप हो गई। उन्होंने राज्यसरकार से इसे पीएचईडी को सौंपकर जलापूर्ति शुरू करवाने की मांग की है।