Kanwas News/देवली मांझी. कनवास क्षेत्र में देवली माँजी के गांव आमली झाड़ में नील गाय का बछड़ा कुएं में गिरने से घायल हो गया। ग्रामीणों ने वन्यजीव प्रेमी रोहित मालव आमली झाड़ को सूचना पर बुलाया जिसमे वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं कड़ी मशक्कत करके नील गाय के बछड़े को कुएं से निकाल कर वनविभाग की टीम को सुपुर्द कर दिया। बुधवार सुबह गांव आमली झाड़ हनुमान जी मंदिर के पास खेतों में नीलगाय का बछड़ा घूम रहा था। कई कुत्तों ने उसका पीछा करके बछड़े को दौड़ाया।

हनुमान जी मंदिर के पास स्थित कुएं में वह जा गिरा। गनीमत रही कि कुएं में पानी कम था। तभी गांव के वन्यजीव प्रेमी ने हिम्मत दिखाई। व कुएं में कूद गए और उसे रस्सियों से बांध कर गांव वालों के सहयोग से बाहर निकाला। मौके पर वन विभाग की टीम को बुला कर घायल बछड़े को टीम के सुपुर्द किया।