Kanwas News/कनवास. रामनवमी मेला सम्यां के मे व्यापार संघ द्वारा प्याऊ लगाया गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष हिमांशु सोनी ने बताया कि मेला रामनवमी सम्यां के उपलक्ष पर मेला ग्राउंड मे व्यापार संघ के प्याऊ का उद्घाटन कनवास थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, रामनवमी उत्सव समिती अध्यक्ष मनोज आचार्य, कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर बाछीहेडा, कनवास मंडल संयोजक कौशल सोनी, पूर्व पंचायत समिती सदस्य त्रिलोक विजय द्वारा फिता काटकर किया गया। व्यापार संघ महामंत्री रैषु जैन व सचिव राजू योगी ने बताया कि इस प्याऊ मे रामनवमी उत्सव समिती के तत्वावधान मे आयोजित 12 दिवसीय रामनवमी मेला सम्यां के दोरान मेला ग्राउंड मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमो मे आने वाले ग्रामीणो को आरओ का शीतल जल उपलब्ध रहेगा इस दौरान कहीं व्यापारी मौजूद रहे।