Kanwas News/कनवास. रामनवमी उत्सव समिति व ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित रामनवमी मेला सम्या का शुभारंभ मेला ग्राउंड में फीता काट कर हुआ। जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जैन,भाजपा मंडल संयोजक कौशल सोनी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय,रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य सहित रहे। कार्यक्रम के दौरान पंचायत द्वारा अतिथियों का माला, साफा बांधकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
रात्रि को निकली आकर्षक झाकियां- प्रथम दिन कस्बे के सुभाष सर्किल से कहीं प्रकार की दर्जनों झाकियों का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व कर्णेश्वर महादेव मंदिर से राम पालकी को लाया गया और पालकी में विराज मान राम लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी रही। सबसे आगे डीजे पर नाचते हुए किन्नर व ट्रैक्टरों में दर्जनों अलग-अलग प्रकार की झाकियां थी। डीजे पर चल गानों में किन्नरों के नृत्य को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी व कस्बेवासी सहित क्षेत्रवासी आकर्षक झांकियों को देखने के लिए विजय दशमी के अवसर पर मेला ग्राउंड में रावण दहन होगा।