Kanwas News/कनवास. जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बुधवार को सुबह 11बजे से सायं 4बजे तक क्षेत्र व कस्बे में 5 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियंता दीपक बागड़ी ने बताया कि 33/11 केवी जीएसएस से निकलने वाले कनवास,बालापुरा,नया पुलिस थाना व क्षेत्र के जालिमपुरा,जगदीशपुर, हिंगोनिया,बास्याहेड़ी फीडर की व 33/11 केवी जीएसएस गिरधरपुरा से निकलने वाले धुलेट ,लोढाहेडा, नालोदी, काशीपुरा, दांता, गुंजारा फीडर की विद्युत सप्लाई, नई 33 केवी विद्युत लाइन का कार्य करने हेतु सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी।