Kanwas News/कनवास. गांव और कस्बों को विकसित करने का दावा भले ही किया जाता रहा हो लेकिन हकीकत यह है कि ज्यादातर गांव आज भी छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए मोहताज बने हुए हैं। स्थिति यह है कि अधिकतर गांव और कस्बों में पंचायतों खंभों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई गई है। ऐसी स्थिति में सूरज ढलते ही सड़कों पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। गांव और कस्बों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वहीं पुलिस भी रात के समय में गश्त करते हुए अंधेरे की वजह से परेशान रहती है। कनवास में आदर्श ग्राम पंचायत कस्बे में एक भी खंभे पर स्ट्रीट लाइट नहीं है। इससे कस्बे के दरा-आवा चौराहे से चमन चौराहा वहा से तहसील की तरफ, चमन चौराहा से धूलेट चौराहे व बायपास पर एक भी स्ट्रीट लाईट नहीं लगी है। जिससे रात के समय में हादसे होने का डर रहता है। वहीं पूर्व में लोग रात के समय में घर के बाहर सड़कों पर उजाला करने के लिए बल्ब जला देते थे लेकिन जब से बिजली कंपनी ने लोगों के घरों पर बिजली मीटर लगा दिए हैं तब से ही लोगों ने रात के समय में अपने घरों के बाहर लगे बल्ब को हटा दिया। इसी क्षेत्र में पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइट तो लगाई गई हैं लेकिन वह भी ऐसी जगहों पर जहा कोई मतलब नही निकलता है और वह भी सालों से बंद हैं और खंभों पर शोपीस की तरह लटकी हुई है।
पहले भी कहीं बार हो चुकी है घटना-
रोड़ पर लाईट नहीं होने से कहीं बार ऐसी दुर्घटना हो चुकी है जिसमे कही वाहनों की आपस में टक्कर व कहीं वाहनों से बड़ी दुर्घटना हो चुकी है लेकिन पंचायत व प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है और अभी तक रोड़ पर लाइटें नही लगाई गई है।
प्रशासन व पंचायत को करवाया था अवगत-
कस्बेवासियों ने पंचायत व प्रशासन को कहीं बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया था की रोड पर लाइटें लगवाई जाए जिससे होने वाली दुर्घटना रुक सके और वाहनों को कस्बे में निकलने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो लेकिन किसी ने भी इस बाद पर ध्यान नहीं दिया।
घूमने के दौरान बना रहता है डर-
कस्बे में लोगो के द्वारा शाम को घूमने जाते है और ऐसे में रोड़ लाइट नहीं होने से दुर्घटना होने का डर बना रहता है कस्बे में तीनों जगहों पर पेट्रोल पंप बने हुए है और लोग घूमते हुए वहा पहुंच जाते है लेकिन सड़क पर रोड लाइटे नही होने से लोगो को दुर्घटना होने का डर बना रहता है।