Wednesday, October 15, 2025

कनवास उपखंड में 17 सितंबर से आयोजित होंगे “ग्रामीण सेवा शिविर”

Kanwas News/कनवास. उपखंड क्षेत्र में “ग्रामीण सेवा शिविर” को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा आमजन के काम मौके पर ही कर परिवादों का निस्तारण किया जाएगा। कनवास एसडीएम रामवतार मीणा ने बताया कि पंचायतवार शिविर कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा, जिसमें 17 सितंबर को मामोर व बालूहेड़ा,18 सितंबर को कुराड़ व खजूरना, 19 सितंबर को हिंगोनिया व झालरी, 20 सितंबर को बास्याहेडी व दांता, 25 सितंबर को देवली व ढोटी, 26 सितंबर को कनवास व सावनभादों, 27 सितंबर को खजुरी व जालिमपुरा, 3 अक्टूबर को आवां व धुलेट, 4 अक्टूबर को लोढ़हेड़ा व धुलेट में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह काम होगे शिविर के दौरान- शिविर के दौरान फार्मर रजिस्ट्रेशन, सहमति से बंटवारा, मौके पर नामांतरण, मूल/जाति प्रमाण पत्र जारी, स्वामित्व योजना के तहत पट्टे जारी, वृक्षारोपण, पोषण किट वितरण, टीबी स्की्रनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, पशु टीकाकरण, बिजली/विभागीय शिकायतों का मौके पर निस्तारण, बीज किट वितरण, पीएम जन धन योजना/जीवन ज्योति योजना/सुरक्षा बीमा योजना/अटल पेंशन योजना संबंधी कार्य, खाद्य सुरक्षा संबंधी कार्य, यूडीआईडी कार्ड वितरण, अतिक्रमण, पालनहार, एवं अन्य समस्त विभागीय योजनाओं संबंधी कार्य होंगे।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here