Kanwas News/देवलीमांझी. थाना पुलिस ने 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ कर कार को जप्त किया। आरोपियों द्वारा अन्तराष्ट्रीय कीमत 4 लाख 40 हजार रूपये की स्मैक बताई गई। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना देवली मांझी द्वारा कार्यवाही करते हुये 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ तस्कर आकाश मीणा पुत्र बनवारी मीणा (22) निवासी गुन्दलाई थाना छीपाबडोद, चिन्टु उर्फ महेन्द्र पुत्र तंवर सिंह राजपुत (20) निवासी अमलावदा थाना छीपाबडोद, विधि से संघर्षरत बालक अभिषेक पुत्र रामसिंह जाति गुर्जर (15) निवासी अमलावदा थाना छीपाबडोद जिला बांरा को गिरफतार करने में तथा घटना में एक स्वीफट कार को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।थानाधिकारी सुरेश मीणा द्वारा टीम आंवा तिराहा देवलीमांझी पर नाकाबंदी के दौरान आवां की तरफ से आयी एक स्वीफट कार को जाप्ते की मदद से रूकवाना चाहा तो कार चालक कार को वापस घुमाने लगा, इस पर बेरिकेटिंग कर कार को बमुश्किल रोका और वापस घुमाने के बारे मे पुछा तो सभी एक दुसरे की तरफ देखने लगे व कोई सन्तोषजनक जवाब नही दिया। इस पर तीनो व्यक्तियो को डिटेन कर व कार की नियमानुसार तलाशी ली गई। कार मे चालक सीट के पास मे पाईदान के नीचे तंबाकू की थैली के अन्दर के एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में स्मैक मिली जिसका वजन किया तो कुल 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। थाना देवली मांझी पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ़्तार शुदा मुल्जिमानो से घटना में शामिल अन्य मुल्जिमो के सम्बन्ध में अनुसधानं किया जा रहा है।