Kanwas News/कनवास. कस्बे में बहुचर्चित संदीप हत्याकांड के मामले में सर्व ब्राह्मण समाज व सर्व समाज द्वारा मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज व सर्व समाज द्वारा चमन चौराहे पर एकत्रित हुए। वहां से शांति पूर्वक प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे,जहां एसडीएम रामवतार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
यह था मामला- 18मई को दोपहर करीब 2बजे हीरो बाइक शोरूम पर मैकेनिक युवक संदीप शर्मा कंप्यूटर ठीक करने आया था,इसी दौरान वहां मौजूद आरोपी अतीक कुरैशी नंबर पलेट लगवाने आया था। कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए मामूली कहासुनी में शोरूम के सामने आदतन अपराधि अतीक कुरैशी व साथी दीपक ढोली ने संदीप को चाकू व सरिया की मारकर हत्या कर फरार हो गए थे
ज्ञापन में ये थी मांगे– संदीप शर्मा हत्या काण्ड में लिप्त मुलजिमानों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर सजा दिलाई जावे, प्रकरण की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जायें। मृतक के परिवारजनों को 51 लाख रुपये का मुआवजा दिलाया जावें। आश्रित पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे वह परिवार का भरण पोषण कर सके व बच्चो को कॉलेज तक शिक्षा बिना किसी शुल्क से कराई जावें। हत्या काण्ड के मुलजिमानों के अवैध कार्यों को बन्द कर अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किये जाए। हत्याकाण्ड की जॉच पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधिक्षक जैसे सक्षम पुलिस अधिकारियों से कराई जावें। कनवास के बालापुरा रामनगर टापरिया में चरागाह भूमी पर स्थित अवैध दरगाह के अतिक्रमण को हटाया जावें। इस दौरान कस्बे के सर्व ब्राह्मण समाज व सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।