संदीप शर्मा हत्याकांड के मामले में फरार अपराधियों ने पुलिस से बचने के लिए बदला हुलिया
Kanwas News/कनवास. कस्बे में संदीप शर्मा हत्या कांड के मामले में दो अपराधियों द्वारा मामूली कहासुनी में चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अतीक कुरैशी व दीपक ढोली को पकड़ा। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास सीएचसी पर युवक संदीप शर्मा के पिता लालचंद शर्मा निवासी माधोपुर द्वारा रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि कस्बे में एक मोटरसाईकिल के शोरूम पर मैकेनिक संदीप शर्मा जो कंप्यूटर को ठीक करने आया था, वहीं मौजूद आरोपी अतीक भी था,इसी बीच कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। दोनों अपना काम निपटा कर बाहर गए तो आरोपी अतीक कुरैशी ने साथी दीपक ढोली के साथ सुभाष सर्किल पर शोरूम के सामने चाकू व सरिए की मार कर युवक संदीप शर्मा को मौत के घाट उतार दिया था। हादसे के बाद ग्रामीणों व संगठन के लोगों में भारी आक्रोश को देखते हुए जिले से अलग अलग पुलिस जाप्ते व उपाधीक्षक सहित थानाधिकारियों के दौरान कनवास थाने पर तीन विशेष टीम व एफ एस एल सहित तकनीकी टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर, मौका मुआयना कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। विशेष टीमों ने तुरंत अपराधियों के रिश्तेदारों/मित्रों/परिचितों के बारे में सूचना प्राप्त कर उसके छिपने के संभावित स्थानों पर छानबीन की, अपराधी के पूर्व में आने जाने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां मुखबिर मौजूद किये गये। हीरो बाइक शोरूम पर कुर्सी हटाने की बात को लेकर हुए हादसे के दोनों आरोपी कनवास से फरार हो गए, वहीं पुलिस से बचने के लिए स्वयं की पहचान छुपाने के लिए बाल कटवाकर हुलिया बदलकर पहचान छु


जिस पर टीमों ने मुखबिर की सूचना पर सार्थक प्रयास कर आदतन अपराधी अतीक पुत्र अब्दुल नईम व दीपक पुत्र देवकरण निवासी कनवास को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। आरोपियों के पास से चाकू व सरिए को बरामद कर देवली मांझी पुलिस को सौंप कर अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। आदतन अपराधी अतीक कुरैशी के खिलाफ कनवास थाना सहित कोटा में कहीं मामले पूर्व में दर्ज है