Kanwas News/कनवास. कस्बे में संदीप शर्मा हत्याकांड के आरोपी अतीक व साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार दोपहर करीब दो बजे मृतक युवक संदीप शर्मा एक बाइक शोरूम पर कंप्यूटर का कार्य कर रहा था इसी दौरान आरोपी अतीक भी वहीं कुछ काम के लिए गया था। दोनों ही अपना काम खत्म कर बाहर निकल गए थे, दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ तो आरोपी अतीक ने शोरूम के बाहर ही मैकेनिक युवक संदीप पर चाकुओं से हमला कर फरार हो गया। हादसे में युवक संदीप शर्मा की मौत हो गई। जिसके बाद संगठनों के लोगों ने बाज़ार बंद का ऐलान कर एकत्रित होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने आवां चौराहे पर जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी व अवैध कामों को बंद करने को लेकर मांग की। वहीं मौके पर ADM,जिला कलेक्ट,कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार व ऊर्जा मंत्री सहित आस पास के कहीं इलाकों से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपी के मकानों पर बुलडोजर,अवैध कामों को बंद व गिरफ़्तारी नहीं की जाती है तो मृतक संदीप के शव को कोई हाथ नहीं लगाएगा। ऊर्जा मंत्री व अधिकारियों की थाना परिसर पर एक घंटे तक वार्ता हुई जिसमें ग्रामीणों की मांग पर निर्णय लिया गया। ग्रामीणों की मांग पर आरोपी अतीक के तीन मकानों को निशाना बनाकर बुलडोजर चलाकर मिट्टी में मिला दिया।

आरोपी अतीक कस्बे में दशहत फैलाने की कोशिश कर रहा था,वहीं पूर्व में भी कहीं बार घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास कस्बे में दोपहर को हुई दिनदहाड़े हत्या के बाद सभी जगहों पर नाका बंदी कर दी गई थी। वहीं कनवास पुलिस व टीम द्वारा आरोपी अतीक व साथी की तलाश कर रात्रि करीब 10बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।