Kanwas News/कनवास. कस्बे में रविवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक को सुभाष सर्किल पर दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संदीप शर्मा के रूप में हुई है, जो मैकेनिक था। घटना उस वक्त हुई जब संदीप का बाइक के शोरूम पर कुछ मेकेनिक का कार्य कर, बाहर निकला था। इसी दौरान शोरूम के बाहर जाते ही आरोपी व मेकेनिक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर आरोपी अतीक ने सुभाष सर्किल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने दरा-सांगोद मार्ग पर जाम लगा दिया, दुकानों में आग लगा दी।जिससे यातायात बाधित

पुलिस मौके पर पहुंचकर विरोध कर रहे लोगों को समझाने कमृतक संदीप शर्मा मैकेनिक का काम करता था और इलाके में जाना-माना चेहरा था। वहीं, आरोपी अतीक का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस के अनुसार, अतीक पहले कनवास के भाजपा नेता कौशल सोनी पर भी फायरिंग कर चुका है। जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले उसने कनवास के शराब ठेके पर भी गोली चलाकर लूटपाट की थी। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और पूरे कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई है। कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।