Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के मुकुन्दरा टाइगर रिजर्व के दरा गांव में एक बेकाबू ट्रक ने घर की दीवार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से घर मे मौजूद सदस्यों में हड़कंप मच गया। अचानक हुए हादसे से घबराए घर के लोगो ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई। वही ट्रक की टक्कर से गिरी दीवार घर मे खड़ी जीप पर जा गिरी। जिसके चलते जीप आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इस बीच ट्रक चालक मौका देख फरार हो गया। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि बजरी से भरा हुआ एक ट्रक कोटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी दौरान बारिश भी हो रही थी। सड़क पर चलता हुआ ट्रक अचानक अनियंत्रित हुआ और सड़क से करीब 25 फिट दूर बने मकान की दीवार से जा टकराया। गनीमत रही कि ट्रक मकान की बाउंड्री वाल से टकराया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में दीवार गिरने से अंदर खड़ी जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।