Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के देवलीमांझी थाना इलाके के खातीखेडा गांव में शादी मे आये दुल्हे के साथ चाकुबाजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुख्य मार्गों से पैदल मार्च निकला।जिला पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शकर ने बताया कि देवली मांजी थाना इलाके के खातिहेड़ा गांव में घोड़ी पर सवार दूल्हे को पीछे से चाकूबाजी कर घटना को अंजाम देकर फरार बदमाशों को पुलिस ने विष्णु बैरवा उम्र 22 साल निवासी खातिहेड़ा, रोहित बैरवा उम्र 20 साल,सोनु बैरवा उम्र 26 साल निवासी बृजलिया को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं बताया कि केशोरायपाटन के इंद्रपुरिया निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र धर्मराज बैरवा उम्र 25साल की शादी मिनाक्षी पुत्री भैरुलाल निवासी खातीखेडा होनी थी। वहीं सरकारी स्कुल के पास मेन रोड पर घोडी पर रात्रि 9बजे सवार होकर दुल्हन के घर तोरण मारने जा रहे थे, वहीं साथी बदमाशों ने डीजे पर बाराती नाचते हुए चल रहे थे, इसी दौरान पीछे से आकर चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया।दूल्हे ने बताया कि विष्णु बैरवा निवासी खातीखेडा व जान से मारने की नियत से मुझे मरने आए थे। मामला दर्ज होने के बाद वृताधिकारी सांगोद अभय कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश मीणा के द्वारा टीम गठित की गई। साईबर सेल के सहयोग व त्वरित अनुसंधान दल के सहयोग से गहनता से अनुसंधान एवं पुछताछ कर चाकुबाजी घटना का खुलासा कर गिरफ्तार किया गया।