Thursday, October 16, 2025

क्षेत्र में 13करोड़ के विकास कार्यों का ऊर्जा मंत्री नागर ने किया लोकार्पण, कॉलेज का शुभारंभ छात्रा से फ़ीता कटवाकर किया

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में लोढाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास में 13करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्यों का मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कनवास कस्बे में 6 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नवीन राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण कर कॉलेज की छात्रा द्वारा फीता कटवाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विशाल शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष ओम नागर अडूसा रहे। वहीं मंच का संचालन भाजपा नेता कौशल सोनी ने किया। क्षेत्र में जल संसाधन,सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग की और से कराए गए, अलग-अलग 13 करोड रुपए से अधिक कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।


नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज का सबसे अधिक लाभ बेटियों को मिलेगा। बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने से परिजन असहज महसूस करते हैं, ऐसे में उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बेटियों को और अधिक अवसर देने होंगे जिससे बेटियों को मौका मिलेगा। उन्होंने लगन और मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं कनवास में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं को बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।आवाँ चौराहे से धुलेट चौराहे तक 2 करोड रुपए की लागत से गौरव पथ का निर्माण होगा। जिससे कॉलेज भी जुडेगा और बाईपास भी बेहतर होगा।    इस अवसर पर कनवास उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा,प्राचार्य जय श्री राठौड़, उपप्राचार्य ललित नामा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर,मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा,पंचायत समिति सदस्य महावीर मेरोठा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय,विधानसभा संयोजक नरेंद्र मोहन गौतम,रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी,मंडल महामंत्री रमेश राठौर,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी,विधायक प्रतिनिधि रेशु जैन,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर सुमन सहित कहीं भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता व विभाग के कहीं अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here