Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के देवली मांझी थाना इलाके के खातीखेड़ा गांव में घोड़ी पर सवार होकर तोरण मारने जा रहे दूल्हे को पीछे से अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया।परिजनों ने बताया कि देवकीमंझी थाना इलाके के खातिहेड़ा गांव में बारात लेकर आए थे, करीब रात्रि 8बजे घोड़ी पर सवार दूल्हे और बाराती तोरण मारने जा रहे थे, इसी बीच बदमाशो ने दूल्हे को पीछे से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दूल्हे को परिजनों द्वारा तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर आए। वहाँ से उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहाँ आईसीयू में इलाज चल रहा है। केशोरायपाटन के इंद्रपुरिया निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र धर्मराज बैरवा की बारात खातीखेड़ा गांव आयी थी। दूल्हा घोड़े पर बैठकर तोरण मारने दुल्हन के घर जाने ही वाला था कि अज्ञात बदमाश पीछे से आये और दूल्हे की पीठ पर चाकू मारकर फरार हो गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया आनन फानन में घायल दूल्हे को लेकर परिजन कोटा पँहुचे। देवलीमांझी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर दी है।