Kanwas News/कनवास. नदी की पुलिया के पास घूम पर पहले से एक्सीडेंट हुई जीप को बचाने के चक्कर में ट्रोला पुलिया से नीचे जा गिरा और बड़ा हादसा हो गया। घटना कनवास थाना क्षेत्र के मांडूहैड़ा गांव की है जो दरा-सांगोद रोड पर पुलिया के पास घूम पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें क्लासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का कारण यह था कि पुलिया के पास पहले हादसा हुआ था, जिसमें एक जीप क्षतिग्रस्त होकर वहीं खड़ी थी, कनवास की और से एक ट्रोला तेज गति से आ रहा था, वहीं घूम पर अचानक देखा तो सामने एक जीप क्षतिग्रस्त होकर खड़ी थी। उसको बचाने के चक्कर में ट्रोला असंतुलित होकर नदी में गिर गया। जिसके चलते ट्रोला सहित ड्राइवर और क्लासी हादसे का शिकार हो गए। हादसे में क्लासी देवेंद्र पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ढाबाद की मौत हो गई। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि ट्रोला चालक ने क्षतिग्रस्त जीप को बचाने के चक्कर में अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। इस हादसे में ट्रक के क्लासी की मौत हो गई, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने इस हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।