Thursday, April 17, 2025

कनवास में पंचायत समिति बनने की तैयारी

Kanwas News/कनवास. सांगोद व कनवास की 36 ग्राम पंचायतों में सांगोद एक पंचायत समिति रही है। पूर्व में आजादपुरा कालीसिंध से उधर सांगोद में 18 ग्राम पंचायत तथा कालीसिंध से इधर कनवास उपखंड में 18 ग्राम पंचायत रही है। कनवास व सांगोद दोनों मिलाकर 36 ग्राम पंचायत में सांगोद पंचायत समिति बनी हुई है। कनवास क्षेत्र में बड़ी ग्राम पंचायतों को नवसृजित किया गया है। जिसमें 5 नवगठित ग्राम पंचायत में नयागांव, रूपाहेडा, बाछीहेडा, हरिपुरा मांझी, आमली झाड़ ग्राम पंचायत बनाई गई है। 5 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद क्षेत्र में कुल 23 पंचायतें हो जाएगी। जिसके लिए कनवास ग्राम के लिए कनवास में पंचायत समिति बनाया जाना प्रस्तावित है। 23 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 2011 के अनुरूप 80 हजार 9 सौ 39 है। सरकार द्वारा जिन पंचायतों में बड़े गांव जुड़े हुए थे जिसकी जनसंख्या 2011 के आंकड़ों के अनुसार 2 हजार से अधिक थी। उन गांवों को अलग कर के नई ग्राम पंचायत बनाई गई है।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here