Kanwas News/कनवास. कस्बे में स्थित अरु नदी के समीप सीताराम मंदिर अस्थल पर हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति की बैठक सम्सपन्न हुई। समिति अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि चेत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां व उमराव आकर्षण का केंद्र रहेंगे। समिति संयोजक वैभव जैन ने कार्यकर्ताओं को अपने अपने दायित्वों को भलीभांति निभाने का आग्रह किया। इस अवसर पर सुरेश गोचर,चंचल टांक,राकेश नायक,महावीर सेन,बृजराज राठौर,मनीष राठौर,चन्द्रशेखर गौतम,श्याम नामा व कृष्णमुरारी यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा के पत्रक का विमोचन किया।