Kanwas News/कनवास. क्षेत्र की देवली,कनवास व सावनभादौ पंचायत में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज पंचायतों में जल संसाधन विभाग के 16.96 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा। कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर आज प्रातः 11 बजे आवासीय विद्यालय कनवास में लोकार्पण समारोह को संबोधित करेंगे। मंत्री नागर कनवास में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मैथी की तलाई का मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान 89 लाख रुपए की लागत से कनवास में निर्मित रामनगर टापरिया तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का तथा 19 लाख 42 लाख रुपए की लागत से कनवास के महंतों का घाट एनीकट के निर्माण कार्य, 57.68 लाख रुपए की लागत से आरु नदी पर छोटी देहाडी एनीकट की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।