Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के दरा रेल्वे ओवर ब्रिज पर सड़क हादसे में एक जने की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार चेचट निवासी राजूलाल और उसका जीजा भगतराम नायक उम्र (42) निवासी रामपुरा जिला नीमच बाइक पर सवार होकर कोटा में किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान बाइक राजूलाल चला रहा था। जबकि भगतराम उसके पीछे बैठा था। शाम को करीब रेल्वे ओवर ब्रिज पर चढ़ते समय बाइक से जीजा का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया। जिसके बाद सिर में चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना क्षेत्र की मोरूकलां चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और मृतक को कनवास अस्पताल की मोर्चरी में ले गए। परिवार को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया और पुलिस मामले की जांच कर रही है।