Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के झालरी व आमली झाड़ में आयोजित शिलान्यास समारोह में पहुंचकर कर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने 7 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरी में तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में आयोजित शिलान्यास समारोह में भाग लिया। कोटा सांगोद रोड पर 1 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाले खेड़ली काकूनिया वाया गरमोडी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी में 9 लाख 93 हजार रुपए की लागत से कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरी में 29 लाख 33 हजार की लागत से लाइब्रेरी और विज्ञान प्रयोगशाला के कार्य का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में 4 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। इस दौरान 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से संपर्क सड़क खेड़ी के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी संपन्न हुआ।समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। कांग्रेस के समय इसमें ब्रेक लगा। अब विकास की इस प्रक्रिया को दोगुनी गति से प्रारंभ किया गया है। कहा कि परवन के लिए वंचित क्षेत्र को लाभ दिलाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। हरिपुरा मांझी के नीचे डेम बनाकर असिंचित क्षेत्र को पानी देने का काम करेंगे। ईआरसीपी की फाइनल डीपीआर बनेगी तो इस क्षेत्र को जोड़कर भी उसमें भेजा जाएगा।
अधिकारियों को दिए निर्देश- क्षेत्र में जहां कहीं भी झूलते तारों के कारण ट्रिपिंग, फॉल्ट या जनहानि नहीं होनी चाहिए। इसको लेकर बजट में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री नागर ने अधिकारी से जनता के कार्य को टालने की प्रवृत्ति छोड़ दें। बिना पूछ परख के भी कोई व्यक्ति आता है तो उसको उतना ही महत्व मिलना चाहिए। ज्यादा समस्या आने का मतलब है कि अधिकारी काम करने में सक्षम नहीं है। फिर उस कर्मचारी के बारे में भी विचार होगा। वहीं कहा कि सावन भादों परियोजना में सदैव भाजपा शासन में ही काम हुए हैं। एक बार फिर सावन भादों डैम के गेट का जीर्णोद्धार कराकर टेल तक पानी पहुंचाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी टेल तक हर हालत में पानी पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि आलनिया बांध की रिपेयरिंग, मेंटेनेंस और पक्का करने का काम किया जाएगा। बजट में मांग को पूरा करने के प्रयास किया जा रहे हैं और सर्वे भी शुरू हो गया है। आमली झाड़ में सड़क का रिपेयरिंग और पैच वर्क का काम मंडी कमेटी के द्वारा जल्दी शुरू हो जाएगा। वहीं आमली झाड़ में जल्दी ही जीएसएस बनेगा तो विद्युत आपूर्ति में सुधार हो सकेगा।
जनसुनवाई कार्रवाई के निर्देश दिए- कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर विभिन्न परिवाद दिए गए। जिस पर मंत्री नागर ने मौजूद अधिकारियों को बुलाकर उनको त्वरित कार्यवाही और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इरिगेशन कार्य में शिकायत आने पर मंत्री नागर ने कार्य के गुणवत्ता और मेजरमेंट की जांच के बाद ही पेमेंट करने की निर्देश दिए।
दूधियाखेड़ी माताजी का लिया आशीर्वाद लेकर मेले के समापन की घोषणा की- ऊर्जा मंत्री नागर ने दूधियाखेड़ी माता जी के दर्शन करने पहुंचे। 13दिवसीय चल रहे मेले के समापन की घोषणा की। इस दौरान कहा कि माताजी सभी लोगों को आशीर्वाद प्रदान करें। सबके घर धन-धान्य से भर रहें। सबकी अच्छी फसलें हों और टेल तक जल्दी पानी और खेत तक रास्ता पहुंचाने का आशीर्वाद प्रदान करें।
इस दौरान कनवास व देवली भाजपा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद थे।