Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के देवली मांझी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कनवास के अन्तर्गत देवली उपखंड का विराट पथ संचलन निकाला गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक सुरेश गोचर ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित्त प्रत्येक खंडों व उपखंडो पर पथ संचलन निकाले जा रहे हैं। संचलन में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए समता का परिचय दिया।वहीं कदम से कदम मिलते हैं तो मन से मन मिलता है इसी भावना से संघ प्रतिवर्ष संचलन का आयोजन करता है। संचलन के माध्यम से स्वयंसेवकों में सैनिक का भाव पैदा होता है,राष्ट्रभक्ति का भाव बढता है। संचलन के बौद्धिक कर्ता मोहनलाल वर्मा ने अपना वक्तव्य देते हुआ कहा कि यह राष्ट्र हमारा है इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है इसके लिए हम सभी को संघ की शाखा में जाना चाहिए। अध्यक्षता मोहनलाल चौधरी पेंशनर समाज अध्यक्ष ने की। इस दौरान लालचंद सुमन, मुख्य शिक्षक भरत मालव साथ रहे।