Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के पानाहेडा निवासी एक युवक दो दिन पहले कोटा से लापता हो गया। जानकारी अनुसार पानाहेडा निवासी युवक नवीन वर्मा पुत्र हेमराज बैरवा उम्र 23साल कोटा के एरोड्राम चौराहे से दो दिन पहले करीब दोपहर 12बजे बजे से लापता है। युवक के पिता हेमराज बैरवा ने बताया कि नवीन कोटा के रंगबाड़ी स्थित बैरवा छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था। दो दिन पहले उसने घर पर फोन किया और बोला कि में अब घर आ रहा हूं उसके बाद फ़ोन रख दिया शाम को युवक घर नहीं पहुंचा ओर फ़ोन भी बंद बता रहा है। परिजन कोटा पहुंचे और छात्रावास में तलाश किया तो नवीन दोपहर पहले ही निकल गया था। परिजनों ने आरके पुरम कोटा थाने में गुमशुदा की तलाश की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है और परिजनों ने अपील की है कि युवक नवीन कहीं भी मिले तो 6367050028 इस नंबर पर सूचना दे सकते है।