Kanwas News/कनवास. पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो अपराधियों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि मध्य रात्रि में पुलिस थाना मन्डाना क्षेत्र मे सुनसान जगह पर 14 कट्टो मे भरे हुये तीन क्विन्टल से अधिक अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा को फेककर फरार हो गये थे। जिस पर थाना मन्डाना पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई द्वारा अपराधियों को ट्रेस कर अमनदीप सिह जाट उम्र 37 साल निवासी मलिकपुर थाना गुहला जिला केथल हरियाणा व श्रवण सिह राजपुत उम्र 25 साल निवासी महमुदपुर थाना गुहला जिला केथल हरियाणा को गिरफ्तार में करने मे सफलता प्राप्त गई।