Thursday, April 17, 2025

पुलिस ने 6लाख 64हजार रुपए के अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही, दो तस्कर व कार को पकड़ा

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के देवलीमांझी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ की कार्यवाही। 44 किलो 320 ग्राम अंतर्राष्ट्रीय कीमत 6लाख 64हजार रुपए के अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा की तस्करी करते हुये दो तस्करों को गिरफ्तार एवं कार को जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना देवली मांझी द्वारा कार्यवाही करते हुये 44 किलो, 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के साथ तस्कर विक्रम पुत्र घेवरराम जाति विश्नोई (24) निवासी कहान्या नगर, हाल ग्राम रुडकली थाना डांगियावास जिला जोधपुर, रमेश पुत्र भंवरलाल जाति विश्नोई (21) निवासी रुडकली थाना डांगियावास जिला जोधपुर को गिरफतार करने में तथा घटना में प्रयुक्त कार स्वीफट डिजायर को जप्त करने में सफलता प्राप्त की। देवलीमांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया की टीम द्वारा कोटा सांगोद रोड राधाकृष्णा आईटीआई के पास देवलीमांझी पर चैकिग के दौरान देवली की तरफ से आयी एक कार को जाप्ते की मदद से रूकवाकर देखा तो कार में कट्टे रखे हुये नजर आये, जिनके बारे में वाहन चालक व उसके साथी व्यक्ति से उनके नाम पते पूछकर कार में रखे कट्टो के बारे में जानकारी प्राप्त की तो दोनो ने कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया तथा दोनो ने अलग अलग बाते बतायी जिस पर सन्देह होने से दोनो व्यक्तियो को डिटेन कर कार की नियमानुसार तलाशी ली गई। कार की बीच वाली सीट पर एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा मिला व कार की डिग्गी को खोलकर चेक किया तो दो प्लास्टिक के कट्टे एक सफेद रंग का व एक पीले रंग का कट्टा मिला। इस प्रकार अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा से भरे हुये कुल 3 कटटे मिले। क‌ट्टो का वजन किया तो कुल 44 किलो, 320 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा भरा हुआ मिला। इस दौरान देवलीमांझी पुलिस टीम मोजूद रही।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here