Wednesday, October 15, 2025

सांगोद ब्लॉक के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक संस्था प्रधानों की वाकपीठ संगोष्ठी आयोजित

Kanwas News/कोटा. सांगोद ब्लॉक में शिक्षा विभाग के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ के द्वितीय दिवस का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालूहेड़ा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी रूपेश सिंह रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पूजन वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनडीसी रूपेश सिंह ने शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे,सकारात्मक उपायों पर प्रकाश डाला। वहीं कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा अनावश्यक प्रशिक्षकों को संक्षिप्त किया जा रहा है, ताकि शिक्षक शिक्षण के कार्य पर ध्यान दे सकें। शिक्षा विभाग ने कोटा जिले के लिए 70 करोड रुपए जारी किए हैं। साथ ही कोटा डाइट के ऑडिटोरियम युक्त नए भवन के निर्माण के लिए 16 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। संस्था प्रधानों से सकारात्मकता,प्रसन्नता एवं समर्पण के साथ विद्यालयों में कार्य करने और कोटा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर वन स्थान पर लाने के लिए आह्वान किया।शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता ने बताया की वास्तविक में प्राप्त अमूल्य अनुभवों पर विद्यालय में चर्चा करनी चाहिए और विद्यालय के लिए नीतियों का निर्माण करना चाहिए। शैक्षिक परिदृश्य में परिवर्तन एवं सुधार का दायित्व हम सब का है और उसमें हमें समुदाय को भागीदार बनाना है, शिक्षा विभाग अनावश्यक औपचारिकताओं को कम कर रहा है और विभिन्न शिक्षण सामग्रियों को समयबद्ध तरीके से वितरित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग नवाचार करते हुए उच्च माध्यमिक विद्यालय और अधीनस्थ विद्यालय के भवनों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित कर रहा है ताकि विशिष्ट पहचान बने। वाक्पीठ संगोष्ठी में भिन्न वार्ताकारों ने उपयोगी विषयों पर अपने मार्गदर्शन दिए। एसीबीईओ द्वितीय केके सक्सेना ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण के निर्माण एवं सकारात्मक के संचार के लिए प्रार्थना सभा के महत्व पर प्रकाश डाला। वार्ताकार कल्पना मीणा ने एसएमसी/ एसडीएमसी के गठन एवं विद्यालय के उन्नयन प्रबंधन में इन संस्थाओं के योगदान को रेखांकित किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोटा के एमडीएम प्रभारी लवलेश पाठक ने पोषाहार योजना में किए गए परिवर्तनों पर चर्चा की और विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया।जगदीश नामदेव प्रधानाचार्य ने अनुपयोगी सामानों के निस्तारण की प्रक्रिया एवं उसके लिए भरे जाने वाले विभिन्न दस्तावेजों की जानकारी दी। वहीं ब्लॉक सांगोद के सेवानिवृत होने वाले संस्था प्रधानों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामावतार रावल ने विभिन्न शिक्षा विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला और संस्था प्रधानों से समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के लिए आह्वान किया। वहीं मंच संचालन उपप्राचार्य ओम पंचोली और कार्यक्रम की रिपोर्टिंग उपप्राचार्य मनीष राज ढूंडारा ने की।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here