Kanwas News/कनवास(रवि राठौर). कस्बे के ए.स.बी.जी.एम. इग्लिश मीडियम स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल निदेश डायरेक्टर अनिल नन्दवाना ने बताया कि बच्चों ने भजनों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी व कृष्ण की लीलाओं पर आधारित झांकिया सजाई गई। बच्चों के पेरेन्ट्स ने अपने नन्हे बच्चों को राधा कृष्ण, मीरा, कृष्ण सुदामा, वासुदेव, देवकी, रामलक्ष्मण सीता, शंकर पार्वती, बन्दवाना आदि बनाकर स्कूल में भेजा। इसी के साथ बच्चों ने हांडी सजाओ, थाली सजाओ, झूला सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम को वेद विद्यालय के आचार्यों द्वारा मन्त्रोचार के साथ शुरू किया। वहीं बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए व अंत मे बच्चो ने पिरामिड बनाकर माखन हाँडी फोड़ी। इस अवसर पर पेरेन्ट्स व प्रधानाध्यापिका पूनम धनवानी, अल्का नन्दवाना, देवेश सुमन,राघवेन्द्र नन्दवाना, ईन्ता मीणा, पुष्पलता आदि उपस्थित रहे। वहीं कार्यकम का संचालन योगिता सैनी ने किया।
वसुधा स्कूल में भी मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव- वसुधा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा विद्यालय परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लाह से मनाया गया। संस्था के निदेशक रघुकुल नंदन ने बताया की श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नन्हे मुन्ने बालक राधा कृष्ण बनकर विद्यालय में आए, जहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो में मटकी बनाओ प्रतियोगिता एवं राधा कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों में बढ़-चढ़कर के भाग लिया और सुंदर-सुंदर मटकियों का निर्माण कर तथा सुंदर वेशभूषा में राधा कृष्ण बनकर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं विजेताओ को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धार्मिक राधा कृष्ण के गीत और भजनों पर विद्यार्थियों ने मनमोहन प्रस्तुत किया। इसके बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जहां विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गोविंदा बनकर मटकी फोड़ कर उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर को सुंदर तरीके से सजाया गया, कार्यक्रम के अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक शंभू दयाल विजय ने की।
तिलक एकेडमी स्कूल कुंदनपुर में भी मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव- (बीएम राठौर). सांगोद क्षेत्र में तिलक एकेडमी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मटकी फोड़ी गई, वही स्कूल के बच्चो द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भजनों पर नृत्य किया गया। वहीं कृष्ण बनो प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। वहीं बच्चो द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथि पत्रकार भगवती जोशी, अध्यक्षता स्कूल के निदेशक हेमन्त कुमावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह प्रहलाद पारेता मौजूद रहे।